दुल्लहपुर : मनिहारी ब्लॉक के विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर सीडीओ से मिले प्रधान, कार्यवाही न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की कही बात



दुल्लहपुर। क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार की कार्यशैली से आजिज आकर कई गांवों के प्रधानों ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से मिलकर शिकायत की और पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ब्लॉक के टोडरपुर के प्रधान बृजलाल राम, गुम्मा की सरस्वती देवी, चकबाकर की देवमती देवी, धुरेहरा प्रधान आदि ने सीडीओ से मुलाकात की और ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार पर विकास कार्यों के धन के भुगतान के लिए 30 प्रतिशत कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कार्य करने का तरीका अनुचित है और वो विकास कार्यों में आए दिन विवाद उत्पन्न करते हैं। कहा कि इसी के चलते बीते एक साल में उनका चार बार स्थानांतरण हो चुका है। कहा कि उनके द्वारा कमीशन मांगने का ऑडियो भी मौजूद है। सीडीओ को पत्रक देकर प्रधानों ने कहा कि अगर जल्द ही संतोष कुमार का स्थानांतरण नहीं किया गया तो हम सभी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। इस बाबत सीडीओ ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र मिला है। आरोपों की जांच कराकर कार्यवाही ही जाएगी।