सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, गिनाई शिविर की खूबियां



सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अरुण कुशवाहा ने स्काउट गाइड ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं और इस शिविर से छात्र जीवन में ही दूसरों की सेवा करने के लिए सदैव तैयार रहना सीख जाते हैं। साथ ही विषम परिस्थितियों में जीवनयापन की कला भी स्वयं में विकसित करते हैं। इस दौरान सभी रोवर्स रेंजर्स द्वारा सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया गया। शिविर के प्रथम दिन शिविर संचालक गोवर्धन प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार किया गया। इसके बाद एक दूसरे का परिचय लेते हुए टोली विभाजन किया गया। इसके बाद उन्हें प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा एवं ध्वज शिष्टाचार के बारे में बताया गया। शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. अमित त्र केसरी व आभार डॉ. साधना मौर्या ने ज्ञापित किया।