करंडा : कंपोजिट स्कूल के बच्चे ने राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता पाकर रोशन किया क्षेत्र का नाम





करंडा। क्षेत्र के मैनपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के 8वीं के छात्र अंश सिंह ने अपनी मेहनत के बदौलत राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेश यादव ने बधाई देते हुए कहा कि अंश काफी मेधावी छात्र है और उसकी मेधा का कायल पूरा स्कूल पहले से ही था लेकिन अब इस जिला स्तरीय उपलब्धि के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल है। कहा कि उसकी सफलता हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार, अप्रैल के बाद बनाएंगे रणनीति
सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, गिनाई शिविर की खूबियां >>