गाजीपुर : यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार, अप्रैल के बाद बनाएंगे रणनीति





गाजीपुर। जिला पंचायत के सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के गाजीपुर इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि सरकार को अप्रैल तक समय दिया गया है। अगर केन्द्र व राज्य सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष क्रान्ति सिंह ने कहा कि सांसद व विधायकों को उनकी जीत के अनुसार पुरानी पेंशन मिलती है तो कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं मिलती। जिलाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि चाहे जितना संघर्ष करना पड़े, कर्मचारियों के हित में पूरा जीवन समर्पित रहेगा। राकेश यादव ने कहा कि किसी भी सरकार से डरने की जरूरत नही है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर रहेंगे। इसके बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आगामी 2 वर्षों के लिए बालेंद्र त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष व मणि त्रिपाठी को सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर जयप्रकाश यादव, ईश्वर यादव, जयप्रकाश यादव, मनोज यादव, हरेराम यादव, नगीना यादव, आलोक चौबे, रघुनाथ, रामकुमार वर्मा, उमेश कुमार, प्रदीप, प्रभाकर, हरेन्द्र, प्रकाश तिवारी, गोरख यादव, सुनीता, पूर्णिमा, पुष्पा ओझा, विनोद, विवेक गुप्ता, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, पंकज, हंसराज, राजनाथ, अनिल कुमार, विनोद कुमारं शंकर वर्मा आदि रहे। संचालन अनिल कुमार ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद, जिले भर में कुल 241 में 24 का निस्तारण, निस्तारण में जिला मुख्यालय रहा जीरो
करंडा : कंपोजिट स्कूल के बच्चे ने राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता पाकर रोशन किया क्षेत्र का नाम >>