कासिमाबाद : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद, जिले भर में कुल 241 में 24 का निस्तारण, निस्तारण में जिला मुख्यालय रहा जीरो





कासिमाबाद। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 241 में 24 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान कासिमाबाद तहसील सभागार में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सुनवाई के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पहुंचीं और लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 79 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर कुल 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष के लिए डीएम ने मौके पर जाकर ही निस्तारण का निर्देश दिया। इसी क्रम में जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10 में 2 मामले निस्तारित किए गए। वहीं सेवराई में फरियाद सुनने के लिए एडीएम राजेश कुमार पहुंचे थे। वहां कुल 22 मामले आए और मौके पर 4 निस्तारित हुए। वहीं जिले का मुख्यालय व सबसे महत्वपूर्ण तहसील सदर में 27 में से एक भी प्रार्थनापत्र निस्तारित नहीं हो सका। मुहम्मदाबाद में 31 में 3, जखनियां में 52 में 2 व सैदपुर में 20 में से मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। कासिमाबाद में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रार्थनापत्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा अविलंब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव सेवा ट्रस्ट के लोगों ने तहसील में किया धरना, एसडीएम को दिया पत्रक
गाजीपुर : यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार, अप्रैल के बाद बनाएंगे रणनीति >>