सैदपुर : बहेरी के उमा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा देख लोगों ने जमकर की सराहना





सैदपुर। खानपुर क्षेत्र के बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सबसे बेहतरीन उपकरण बनाने वाले 3 टीमों को प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 11वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 1 के बच्चों ने सोलर सिस्टम, 2 के बच्चों ने कूलर, 3 के बच्चों ने मिशन मंगल के तहत मंगलयान, 4 के बच्चों ने जल संसाधनों, 5 के बच्चों ने गणित को आसान बनाने के उपकरण, 6 के बच्चों ने धरती के विभिन्न भाग व धरती के इर्द गिर्द के हिस्सों को, 7वीं के बच्चों ने मिशन मंगल के तहत मंगलयान व रॉकेट, 8वीं के बच्चों ने भारतीय राज्यों व उनके राजधानी को आसान तरीके से चित्रित करने, 9वीं के बच्चों ने कृषि करने के आधुनिक तरीकों के उपकरण व 11वीं के बच्चों ने मानव फेफड़ों व किडनियों के मॉडलों को बनाकर उनके कार्यों को बताया था। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखने के लिए अभिभावकों ने हर एक टीम के पास जाकर उनसे उनके मॉडलों के बारे में पूछा। जिस पर बच्चों ने अपने मॉडल से संबंधित हर एक सवाल के समुचित जवाब देकर अभिभावकों को संतुष्ट किया। जिस पर अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा व उनके ज्ञान के स्तर की जमकर सराहना की। अभिभावकों द्वारा प्रश्न पूछे जाने के दौरान बच्चे भी काफी उत्साहित दिख रहे थे। इसके अलावा बच्चों ने चंद्रयान 3 का मॉडल, प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपकरण, चोरी सहित खेतों को जानवरों से बचाने के लिए लेजर फेनसिंग, वाटर प्यूरीफायर, मानव शरीर को अंदर से समझने के उपकरण, भौतिक विज्ञान के पास्कल सिद्धांत पर जेसीबी मशीन, हाइड्रोलिक ट्रॉली आदि बनाई थी। बच्चों ने सभी उपकरण घर में मौजूद बेकार पड़ी चीजों का उपयोग करके बनाई थी। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की। वहीं प्रबंध निदेशक ने बच्चों के शानदार प्रयास को जमकर सराहा। सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा की बदौलत उन्होंने ये बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर संस्थापक रामगोपाल सिंह, संरक्षक बृजेश सिंह, प्रिंसिपल अस्मिता सिंह, कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, देवेंद्र सिंह, अमृता सिंह, सुनीता वर्मा, निकहत परवीन आदि रहे। आभार निदेशक अतुल सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कनेरी में बने शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाओं ने सैदपुर से भरा गंगाजल
देवकली : एक ही रात में दो दुकान सहित डिग्री इंटर कॉलेज के ताले चटकाकर नकदी समेत एक लाख से अधिक की चोरी, पुलिस बता रही संदिग्ध >>