सादात : कनेरी में बने शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाओं ने सैदपुर से भरा गंगाजल



सादात। क्षेत्र के कनेरी में बने शिवमंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस दौरान पीले वस्त्र पहनकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां व पुरूष सैदपुर के बाराह रूप स्थित गंगा घाट पर पहुंचे और वहां कलश में जल लेकर पुनः गांव पहुंचे। इसके बाद वहां से पैदल कलश यात्रा निकाली और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। वाराणसी के गर्गाचार्य महाराज सहित आधा दर्जन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर में जल कलश स्थापित कराया गया। कलश यात्रा में अर्चना सिंह, भारती जायसवाल, ज्ञानती सिंह, पूनम सिंह, रितिका सिंह, सुनीता सिंह, मोनिका सिंह आदि रहे। बतौर मुख्य यजमान पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह होकाड़ू ने बताया कि आयोजन 6 मार्च तक चलेगा और रोजाना सुबह व शाम में प्रवचन होगा। इस मौके पर धर्मपाल सिंह, दीपक सिंह, शिवशंकर जायसवाल, बलजोर सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद सिंह आदि रहे।