सैदपुर : उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान दिवस पर विज्ञान के विभिन्न मॉडलों को बनाकर लगाई प्रदर्शनी, बीईओ ने की सराहना





सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी परिसर में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में विज्ञान दिवस के मौके पर शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 7 व 8 के बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों का प्रदर्शन किया और उनके बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी बीईओ उदयचंद राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से उनके मॉडलों से संबंधित सवाल भी पूछे, जिनका बच्चों ने फटाफट उत्तर भी दिया। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को भी नमन किया। बच्चों ने प्रदर्शनी में मानव हृदय, उत्सर्जन तंत्र, पादप कोशिका, जंतु कोशिका, पवन चक्की, रेशम कीट का जीवन चक्र, वायुमंडलीय दाब, ग्रेफाइट की परत संरचना, तंत्रिका कोशिका, विद्युत सुचालक एवं कुचालक आदि पर आधारित मॉडल बनाए गए थे। इसके बाद विज्ञान शिक्षिका कुमुद श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रेरित किया और विज्ञान के प्रति सोच को विकसित करने के साथ ही किसी भी समस्या पर सलाह लेने की बात कही। प्रधानाध्यपिका निर्मला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए हर साल मनाया जाता है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। सभी बच्चे खेल-खेल में ही विज्ञान विषय की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, माशिसं के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद, चंद्रशेखर सिंह यादव, डॉ रविंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘पूर्वोत्तर भारत के भौगोलिक व सामरिक महत्व’ पर पीजी कॉलेज में हुई गोष्ठी, सैन्य कर्नल ने गिनाई आवश्यकताएं
सादात : कनेरी में बने शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाओं ने सैदपुर से भरा गंगाजल >>