देवकली : 10 दिनों पूर्व पहलवानपुर पंचायत भवन से चोरी हुई थी बाइक, कैमरे में चोर दिखने के बावजूद अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा


देवकली। क्षेत्र के कुसम्ही खुर्द स्थित पहलवानपुर गांव के पंचायत भवन से बाइक की चोरी होने के 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक पुलिस ने फरियादी की तहरीर पर न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही बाइक का कोई पता लगा सकी है। जबकि बाइक चोर का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहे हैं। महुलियाँ गांव निवासी प्रदीप यादव इंजीनियर है। उसके रिश्तेदारी में शादी होने के चलते वो अपने चाचा की बाइक लेकर 18 फरवरी को बाइक से पहलवानपुर गांव के पंचायत भवन पर गया था। वहां उसकी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित जब बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक गायब है तो उसके होश उड़ गए। उसने आसपास काफी तलाश की और जब बाइक न मिली तो उसने पहले डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और फिर 19 फरवरी को नंदगंज थाने में लिखित तहरीर दी। इधर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक करने पर वहां चोर लोगों से बात करता हुआ और फिर बाइक को ले जाते हुए साफ-साफ दिख रहा है। इधर पीड़ित ने कहा कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज जैसा मजबूत प्रमाण होने के बावजूद न जाने किस वजह से नंदगंज पुलिस ने 10 दिन बाद भी अब तक न तो इसमें मुकदमा दर्ज किया और न ही बाइक का कोई पता लगाया। जिसके चलते पीड़ित परेशान है और उसने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जल्द से जल्द बाइक पता लगाने की गुहार लगाई है। उसने बताया कि थानाध्यक्ष के बुलाने पर आज शुक्रवार को भी हम थाने पर गए थे, लेकिन आज फिर टाल दिया गया।