गाजीपुर : राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में गाजीपुर के बच्चों ने मचाया धमाल, 184 सीटों के सापेक्ष जिले के 182 बच्चों ने किया क्वालिफाई


गाजीपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया है। गाजीपुर को इस छात्रवृत्ति में उपलब्ध 184 सीटों के सापेक्ष जिले के प्रतिभागियों ने 182 सीटों पर सफलता अर्जित करते हुए क्वालीफाई किया है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा 10 नवंबर 2024 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में आठवीं में अध्ययनरत उन बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिनके माता-पिता की आय साढ़े 3 लाख प्रतिवर्ष और 7वीं में 55 प्रतिशत अंक थे। प्रतियोगिता में क्वालीफ़ाई करने पर सफल प्रतिभागियों को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के दौरान 12 हजार रुपये वार्षिक की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाती है। इस दौरान जिले से इस परीक्षा में कुल 2668 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था और 2266 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति में उपलब्ध 184 सीटों के सापेक्ष जिले के प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित करते हुए कुल 182 सीटों के लिए क्वालीफाई किया है। बीएसए ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में धीरेन्द्र कुमार ने जहां 147 अंक पाकर सबको पीछे छोड़ते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं दूसरे स्थान पर सादात के पलिवार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के आदित्य यादव पर रहे। बताया कि पलिवार के उच्च प्राथमिक विद्यालय के ही अकेले 8 बच्चों सहित सादात ब्लॉक के कुल 12 बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। वहीं करंडा से कुल 10, देवकली से 4, भदौरा से 1, मरदह से 3 व बिरनो से 3 बच्चों का चयन हुआ है। बीएसए ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए परीक्षा के कोऑर्डिनेटर विपिन शुक्ला और मणिकांत चौबे आदि को बधाई दी है।