सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर लहराया अपनी मेधा का परचम, वरद ने 95 तो शुभम ने 88 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया स्कूल


सैदपुर। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित की गई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों ने में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान स्कूल में 12वीं के छात्र शुभम सिंह यादव ने 88 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में विद्यालय में प्रथम व अमित कुमार ने 86 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कृष्णा कुमार तथा वाणिज्य की मानसी त्रिपाठी ने 86 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमित ने भौतिक में 95, कृष्णा ने रसायन में 95, अमित ने गणित में 82, प्रगति ने जीव विज्ञान में 93, शुभम ने शारीरिक शिक्षा में 95, अंग्रेजी में 94, मानसी ने अर्थशास्त्र में 94 व बिजनेस स्टडीज में 92 अंक हासिल किए। वहीं 10वीं के छात्र वरद पाण्डेय ने 95 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, अनुराग मौर्य ने 93 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व हिमांशु ने 89 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान वरद ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में कृष्णा और वरद ने संयुक्त रूप से 97, गणित में अनुराग ने 95, विज्ञान में आराध्या ने 98 व सामाजिक विज्ञान में वरद पांडेय ने 96 अंक प्राप्त किया। परिणामों की सूचना मिलते ही विद्यालय में छात्रों का आवागमन शुरू हो गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ शिक्षक संतोष पांडेय, महेश शुक्ला, आलोक कुशवाहा, अंजली सिंह व आकांक्षा जायसवाल ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बच्चों के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने इसका श्रेय विद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों बच्चों व उनके अभिभावकों को दिया। बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद व बधाई दी। उप प्रधानाचार्य ने कहा कि ये सफलता हमारी टीम के सामूहिक प्रयास और छात्रों की कठोर मेहनत का परिणाम है। हम शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण को सर्वोपरि मानते हैं। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने घोषणा किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अभय कुमार, अरविंद शुक्ला आदि रहे।

