बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं व 12वीं के बच्चों ने इस साल भी कायम रखा स्कूल का रिकार्ड, 10वीं में कुंवर व 12वीं में नम्रता ने टॉप किया स्कूल


रायपुर/सादात। सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित होने के बाद बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे बच्चों के चेहरे मारे खुशी के खिल गए। इस दौरान इस घोषित परिणाम में लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस बाबत प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बताया कि परिणामों के क्रम में 10वीं कक्षा में कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक पाकर प्रथम, परिधी ने 89 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, मृदुल सिंह 87 फीसदी अंक के साथ तृतीय, लकी यादव ने 85 फीसदी अंक के साथ चतुर्थ व सौरभ राय ने 82 फीसदी अंक के साथ 5वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा बाबत जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य में नम्रता चौहान ने 90 फीसदी अंक पाकर प्रथम व अर्पिता चौहान ने 89 फीसदी अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं जीव विज्ञान में खुशबू यादव ने 88 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, पूर्वा राजभर 83 फीसदी अंक के साथ द्वितीय व सृष्टि सिंह 81 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 10वीं व 12वीं में बच्चों द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लालसा ग्रुप के चेयरमैन अजय यादव ने सभी शिक्षकों सहित बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सफलता का श्रेय अभिभावकों को भी दिया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया कि बीते कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
