सैदपुर : सीबीएसई का आया परिणाम, जीबी इंटरनेशनल स्कूल की नेहा ने सर्वाधिक 95.8 व विकास ने 88.6 प्रतिशत पाकर बढ़ाया क्षेत्र का मान





सैदपुर। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ घंटों के अंतराल पर बारी-बारी 10वीं व 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी होने के बाद क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हर्ष का माहौल है। स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने अपनी मेधा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर हम सभी का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में 10वीं के कक्षा अध्यापक सर्वानंद मिश्र ने बताया कि 10वीं में स्कूल की नेहा यादव ने सर्वाधिक 95.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं दिव्यांशी यादव ने 90 प्रतिशत व पवन यादव 89.5 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा संतशरण जायसवाल व कृतिका जायसवाल 84 व 85 प्रतिशत अंक पाकर चौथे व 5वें स्थान पर रहे। वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम आने पर उप प्रधानाचार्य व भौतिक के शिक्षक किशन पांडेय ने बताया कि स्कूल में 12वीं में गणित, बायोलॉजी तथा कॉमर्स तीनों मुख्य स्ट्रीम के बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 88.6 प्रतिशत अंक पाकर विकास मौर्या प्रथम, 88.2 प्रतिशत अंक पाने वाली सिमरन द्वितीय व 86.8 प्रतिशत अंक पाकर अंकित विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे और स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं 84.6 प्रतिशत अंक पाकर देवांश सिंह व ज़ीनत खान ने संयुक्त रूप से चौथे व 81 प्रतिशत अंक पाकर सक्षम पांडेय व श्रुति यादव संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर रहे। बताया कि गणित वर्ग में विकास मौर्या, बॉयोलॉजी से अंकित विश्वकर्मा व कॉमर्स से ज़ीनत खान ने टॉप किया है। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने सभी बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का परिणाम जिले के सर्वश्रेष्ठ परिणामों में से एक है। इसमें विद्यालय के विद्वान शिक्षकों व अनुशासित वातावरण का महत्वपूर्ण योगदान है। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि इस बार के परिणाम में एक और पैटर्न देखने को मिला कि कोचिंग की जगह विद्यालय की शिक्षा तथा स्वाध्याय पर केंद्रित रहने वाले बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा। इसके बाद स्कूल पहुंचे सभी मेधावी बच्चों को विद्यालय में मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर अभिषेक पांडेय, साजदा खान, धनेश्वर यादव, बीपी सिंह, सर्वानंद मिश्र, सौरभ यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मनवाया प्रतिभा का लोहा, 94 प्रतिशत व 84 प्रतिशत पाकर नवनीत व श्रेयांश अव्वल
सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर लहराया अपनी मेधा का परचम, वरद ने 95 तो शुभम ने 88 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया स्कूल >>