देवकली : पूर्व सीएमओ ने काटा पैथलैब का फीता, कम कीमतों में सटीक रिपोर्ट देने के योजना की तारीफ





देवकली। स्थानीय ब्लॉक त्रिमुहानी पर दक्ष पैथ लैब का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डॉ. उमेश यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा कि ये लैब आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इस कंपनी की जांच रिपोर्ट में विश्वसनीयता होती है। कहा कि पैथ लैब के इस क्षेत्र में भी खुल जाने से आस पास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। क्योंकि कई बार सटीक रिपोर्ट न मिल पाने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही अन्य निजी लैब में लोगों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ती है। लेकिन इस कंपनी के टेस्ट कम कीमत में ही हो जाते हैं। बताया कि घर जाकर भी नमूने लेने व घर पर रिपोर्ट पहुंचाने की सुविधा दी गई है। इस मौके पर डॉ. संतोष कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव, विजय यादव, डॉ कमाल अहमद, डॉ मोहन बिन्द, डॉ जामवन्त, डॉ जयेश कुमार, डॉ राधेश्याम, अनुराग यादव, पंकज यादव, रामलोचन यादव, दरोगा यादव, शिवदयाल यादव, विजय बिन्द, भानुप्रताप यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पूर्व कुलपति के पुत्र व भाजपा नेता का पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में हुआ चयन, हर्ष का माहौल
गाजीपुर : राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में गाजीपुर के बच्चों ने मचाया धमाल, 184 सीटों के सापेक्ष जिले के 182 बच्चों ने किया क्वालिफाई >>