खानपुर : साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मनवाया प्रतिभा का लोहा, 94 प्रतिशत व 84 प्रतिशत पाकर नवनीत व श्रेयांश अव्वल


खानपुर। सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। इसी क्रम में खानपुर के बहेरी में साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि बीते वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय के बच्चों के परिणाम ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। बताया कि 10वीं में 94 प्रतिशत अंक पाकर हमारे स्कूल के नवनीत सिंह प्रथम, 93 प्रतिशत पाकर अर्पिता यादव द्वितीय, 92.5 प्रतिशत पाकर कार्तिकेय सिंह तृतीय, 92 प्रतिशत पाकर अंशिका चौहान व वीनस इंडिया संयुक्त रूप से चतुर्थ व 90 प्रतिशत अंक पाकर शुभम यादव 5वें स्थान पर रहे। वहीं 12वीं में 84 प्रतिशत अंक पाकर श्रेयांश प्रथम, 76 प्रतिशत अंक पाकर आदिल द्वितीय, 74 प्रतिशत पाकर कृष तृतीय, 68 प्रतिशत पाकर सुधांशु सिंह व अश्वनी यादव संयुक्त रूप से चतुर्थ व 66 प्रतिशत अंक पाकर शिवम यादव 5वें स्थान पर रहे। इधर परीक्षा परिणामों की सूचना मिलते ही विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी पहुंचने लगे। उनके आने पर प्रबंध निदेशक और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों का मुँह मीठा कराकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान प्रबंधक ने परीक्षा परिणामों पर संतोष व्यक्त किया और अन्य छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनका परिणाम और बेहतर हो सके।