बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए बोले शिक्षक, बच्चों को देश आंख व शिक्षा को बताया उनकी रोशनी



जखनियां, गाजीपुर। बच्चे देश की आंख है और शिक्षा उनकी रोशनी। जिनके उज्जवल भविष्य में अभिभावकों का योगदान होता है। बच्चे कोरे कागज के समान होते हैं जिनके मानस पटल पर शिक्षा के माध्यम से नई इबारत लिखने के लिए शिक्षक प्रेरित करता है जो इनका प्रेरणा स्रोत होता है। इसमें अभिभावकों के सहयोग की महती भूमिका होती है। उक्त विचार पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के उपाचार्य योगेंद्र नाथ राय ने सोमवार को व्यक्त करते हुए कहा। मौका था कालेज मे आयोजित अभिभावक सम्मेलन का। बच्चों के पठन पाठन हेतु मार्ग दर्शन के लिए उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने सुझाव साझा किया।



कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी प्रजापति ने सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यापक सम्पूर्णानन्द राय ने बच्चो की उपस्थिति एवं शिक्षा दीक्षा का विवरण प्रस्तुत किया। अंत मे प्रधानाचार्य पारस नाथ राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर श्रीप्रकाश तिवारी, रामजी यादव, सिकरम राजभर, सीमा देवी, शिवकुमार, हरिद्वार यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता श्रीनारायण यादव तथा संचालन गौरीशंकर पाण्डेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फलदार वृक्ष के समान होते हैं बुजुर्ग, सम्मान से अधिक और नहीं होती है कोई चाह, वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बोले बुजुर्ग
अपना गाजीपुर फिर से चैम्पियन, चैम्पियन तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज ने दिया पुरस्कार >>