मौधा : गाजीपुर जिले से 4 दिनों पूर्व गायब वृद्ध की आजमगढ़ जिले में नदी में मिली लाश, शरीर पर थे चोट के निशान, कोहराम





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र से गायब वृद्ध का शव आजमगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले भगवानपुर गांव में गांगी नदी किनारे मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई तो शव की शिनाख्त सोनियापार निवासी 62 वर्षीय वृद्ध बचानू वनवासी के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसके शव पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी। घटना के बाद मेहनाजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आजमगढ़ जिले के पास गाजीपुर की सीमा पर बसे सोनियापार गांव निवासी बचानू बीते 4 दिनों से गायब था। इस बीच बुधवार की सुबह ग्रामीण नदी किनारे से गुजर रहे थे तो वहां वृद्ध का शव देख सनसनी फैल गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून भी लगा था, जिससे हत्या करके शव वहां फेंका गया लग रहा था। इस बीच उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजन रोते बिलखते पहुंचे। मेहनाजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक अपने पीछे पत्नी शुभावती मेत 4 पुत्रियां व 3 पुत्र छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि उनके पिता शनिवार से ही बाइक लेकर गए थे और आज उनकी लाश मिली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बुढ़ानपुर निवासी रेलकर्मी की कानपुर देहात में ट्रेन दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम
सिधौना : उसरहां के प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर एमडीएम के बर्तन आदि चोरी, चोरों ने बच्चों का गिलास तक नहीं छोड़ा >>