देवकली : सादात व देवकली की महिला ग्राम प्रधानों का शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण, अधिकारों की दी गई बारीक जानकारियां





देवकली। देवकली ब्लॉक मुख्यालय में वाराणसी मंडल के पंचायत उपनिदेशक के तत्वावधान में देवकली व सादात ब्लाक की की दो दिवसीय संयुक्त अनावसीय महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और लैंगिक समानता विषय के बाबत सभी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद महिला प्रधानों से कहा कि वो अपने अधिकारों व नैतिक दायित्वों को समझकर गांव के विकास में जुट जाएं। इस दौरान प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामसभा, ग्राम पंचायत का गठन, प्रधान की भूमिका व दायित्वों, ग्राम प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया, सतत विकास के लक्ष्य, लिंग आधारित भेद भाव आदि को लेकर जागरूक करते हुए जानकारी दी गई। ट्रेनर कन्हैया, श्रीराम गौतम व सुनील सिंह ने संविधान मे दिये गये अधिकारों का उल्लेख करते हुए सभी को प्रशिक्षित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जमालुद्दीन अली, संजय शर्मा, इरशाद जफर, आशुतोष सिंह, एडीओ एसआईबी सुनील सिंह, चंदौली के वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी, मनोज चौबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की कैशियर सहित कर्मियों पर खाताधारकों ने लगाया आरोप, क्षेत्रीय कार्यालय में करेंगे शिकायत
सैदपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नगर पंचायत के कार्य के बाबत अपने कथित आरोप पर दी सफाई, कहा - ‘मुझे धोखे से शामिल किया गया’ >>