सैदपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नगर पंचायत के कार्य के बाबत अपने कथित आरोप पर दी सफाई, कहा - ‘मुझे धोखे से शामिल किया गया’





सैदपुर। बीते दिनों भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे एक कार्य में गुणवत्ता का अभाव होने का कथित आरोप लगाया था। लेकिन अब मंडल अध्यक्ष बैकफुट पर आ गए और अपने आरोप के बाबत सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मैं तहसील में कुछ कार्यवश गया था, उसी समय एक ठेकेदार ने मुझे बुलाकर कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवा लिया। शाम को मैंने एक खबर देखी, जिसमें नगर पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्य में खराब गुणवत्ता होने का आरोप लगाया था, उसी खबर के साथ लगे फोटो में मेरी भी तस्वीर थी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत के कार्य मानक के अनुसार हो रहे हैं। मुझे बिना पूरी बात बताए, धोखे से फोटो खिंचवाने के दौरान उसमें शामिल किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : सादात व देवकली की महिला ग्राम प्रधानों का शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण, अधिकारों की दी गई बारीक जानकारियां
जमानियां : स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडलों का प्रदर्शन कर दिखाई प्रतिभा, रडार व फाइटर जेट मूवमेंट सिस्टम से बटोरी तारीफ >>