भीमापार : बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की कैशियर सहित कर्मियों पर खाताधारकों ने लगाया आरोप, क्षेत्रीय कार्यालय में करेंगे शिकायत





भीमापार। स्थानीय बाजार स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की कैशियर प्रज्योति सिंह पर ग्राहकों संग दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि बैंक कर्मी उपभोक्ताओं से सीधे मुंह बात तक नहीं करते। दूरदराज से हम खाता खुलवाने, लेनदेन या पासबुक प्रिन्ट कराने आते हैं, मगर बैंक कर्मचारी सही जवाब देने की बजाय गुस्से में ही पेश आते हैं। उपभोक्ता जब पासबुक प्रिन्ट करने के लिए कहते हैं तो वो तीन बजे के बाद आने के लिए कहते हैं। इस व्यवहार से परेशान खाताधारक राजेश, पूजा कुमारी, मनीष कुमार आदि ग्राहकों ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत करने की बात कही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बैंक कैशियर उन्हें भिखारियों की तरह दुत्कारती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : जगदीशपुर में मुर्गी फॉर्म में बंधी 1 लाख की दो भैंसों को किया गायब, पूर्व में पुलिस पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं चोर
देवकली : सादात व देवकली की महिला ग्राम प्रधानों का शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण, अधिकारों की दी गई बारीक जानकारियां >>