जखनियां : अवैध कट्टा खोंसकर घूम रहा कुख्यात वांछित बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं 8 मुकदमे





जखनियां। भुड़कुड़ा पुलिस ने अवैध तमंचे संग घूम रहे कुख्यात वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर एसआई प्रदीप मिश्र टीम के साथ बेसो नदी के पास पहुंचे। वहां चेकिंग के दौरान संदिग्ध को पकड़कर थाने लाए। उसने अपना नाम साबिर अली पुत्र समजान निवासी पड़री जखनियां बताया। तलाशी में उसकी कमर में खोंसा गया अवैध कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। तफ्तीश में पता चला कि उसके खिलाफ भुड़कुड़ा और सादात थाने में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : हेरोईन की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात तस्करों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा
भांवरकोल : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का डायट टीम ने किया औचक निरीक्षण, स्मार्ट क्लास से शिक्षण देख की तारीफ >>