भांवरकोल : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का डायट टीम ने किया औचक निरीक्षण, स्मार्ट क्लास से शिक्षण देख की तारीफ





भांवरकोल। क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण सैदपुर डायट की दो सदस्यीय टीम ने किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. शाजिया रशीदी व हरिओम यादव ने दहिनवर, लोचाइन, अवथहीं, आदिलाबाद के प्राथमिक सहित अवथहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वहां तैनात शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वो वो एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण के अनुरूप ही स्कूल में शिक्षण कार्य करें। साथ ही गणित किट का अधिकतम उपयोग करते हुए विद्यालय को निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप विकसित करें। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास व स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जाता हुआ मिला, जिसे देखकर टीम ने सराहना की। साथ ही प्रधानाध्यापक अंबिका राम द्वारा प्रयोग के जरिए किए जा रहे विज्ञान के शिक्षण कार्य की भी तारीफ की। इसके बाद विद्यालय को इसी प्रकार नवाचार जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे फरवरी माह में होने वाले निपुण असेसमेंट के लिए बच्चों को तैयार करें एवं सत्र उपस्थिति के साथ उनका आंकलन सुनिश्चित करें। बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं भी दी गईं। इस मौके पर पुष्पराज यादव, रविंद्र कुशवाहा, राहुल अग्रवाल, अरविंद यादव, अवधेश राय, अंकित राय, रोहित राय, प्रहलाद यादव, फिरोज, एकता शर्मा, अनुज गोंड आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अवैध कट्टा खोंसकर घूम रहा कुख्यात वांछित बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं 8 मुकदमे
गाजीपुर : पाकिस्तान को तीनों युद्ध में धूल चटाने वाले सूबेदार वशिष्ठ नारायण राय का 97 की उम्र में निधन, शोक की लहर >>