जमानियां : हेरोईन की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात तस्करों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा



जमानियां। स्थानीय पुलिस ने प्रतिबंधित हेरोईन की तस्करी करने के मामले में एक अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीते दिनों पुलिस ने बिहार के भभुआ स्थित कुर्रा निवासी शुभम सिंह राजू व रामपुर, बक्सर के विनोद प्रजापति को 670 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया था। हेरोईन की तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस के अनुमोदन पर डीएम ने संस्तुति दे दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज