जमानियां : टेंट हाउस के वेटर ने अपना मेहनताना मांगा तो दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, दोबारा काम पर आने पर दी खौफनाक धमकी



जमानियां। थानाक्षेत्र के रामपुर फुफुआंव में वेटर द्वारा काम का मेहनताना मांगने पर उसे दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने उपचार कराकर थाने में तहरीर दी। गांव निवासी विशाल कुमार एक टेंट हाउस के तहत कार्यक्रमों में वेटर का काम करता है। उसने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उससे मालिक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में 5 दिनों तक काम कराया गया था। जिसका उसने अपना 2 हजार रूपए का वाजिब मेहनताना मांगा। जिस पर दबंग किस्म के विजय कुमार व रामबचन द्वारा उसे गालियां दी जाने लगी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसमें उसका सिर भी फट गया। घटना के बाद उसकी चीख सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत तहरीर देकर पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने दोबारा काम पर आने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी। जिसके बाद उसने थाने में दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।