जमानियां : पुरानी रंजिश से खार खाए दबंगों ने कूड़ा फेंकने गई युवती को पीटकर किया अधमरा, 7 पर मुकदमा दर्ज



जमानियां। थानाक्षेत्र के उमरगंज स्थित नई बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते बहाना ढूंढकर कूड़ा फेंकने के आरोप में दबंगों ने युवती को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई बस्ती निवासिनी काजल कुमारी पुत्री जीवनलाल अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुरानी डीह की जमीन पर कूड़ा फेंकने गई थी। इस बीच पुरानी रंजिश में खार खाए कुछ लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने वहां कूड़ा फेंकने की बात कहकर काजल को गालियां देना शुरू किया। उसने जब विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा और अधमरा कर दिया। जिसके चलते उसका मुंह फट गया और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। इधर उसकी चीख पुकार सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना के बाबत उसके पिता ने थाने में 7 के खिलाफ तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पिता ने अमित कुमार, गिरजा राम, विराधा, कंचन देवी, चांदमुनी आदि के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।