गाजीपुर : बबेड़ी में तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, प्लंबर की मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम





गाजीपुर। थानाक्षेत्र के बबेड़ी के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार प्लंबर की मौत हो गई, वहीं 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्लंबर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सकरताली निवासी 41 वर्षीय डबलू पुत्र रामदुलारे प्लम्बर का काम करता था। डबलू अपने मुहल्ला निवासी शेषनाथ यादव पुत्र स्व. पलटू के साथ बाइक से व दूसरी बाइक से वाराणसी के मंडुआडीह स्थित मढ़ौली निवासी कमलेश पाल पुत्र नन्दू पाल बीती रात 11 बजे कहीं काम करके वापस लौट रहे थे। अभी वो भुतहियाटांड रेलवे क्रासिंग पार कर बबेड़ी के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उन दोनों की बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके चलते तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से फौरन जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से सभी को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने डबलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकियों का उपचार चल रहा है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। सूचना के बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने ट्रॉमा सेंटर के मर्चरी हाउस में पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। मृतक पत्नी गीता समेत 3 अबोध पुत्रों व माता-पिता को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अंधता निवारण के तहत सैदपुर सीएचसी में लगा शिविर, 18 बुजुर्गों के आंखों में पुनः लौटी रोशनी
जमानियां : पुरानी रंजिश से खार खाए दबंगों ने कूड़ा फेंकने गई युवती को पीटकर किया अधमरा, 7 पर मुकदमा दर्ज >>