सैदपुर : मकान की रंगाई-पुताई कर रहा मजदूर ईंट टूटने से गिरा नीचे, गंभीर हाल में रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक मकान की रंगाई पुताई का काम कर रहा मजदूर सीढ़ी के नीचे लगी ईंट टूटने के चलते गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। बौरवां निवासी 32 वर्षीय गौरव प्रजापति पुत्र अमलधारी दौलतपुर में एक मकान की रंगाई पुताई करने गया था। वहां काम के दौरान गिरकर वो बुरी तरह से घायल हो गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गलत लेन में आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पार्सल से भरे डाक वाहन को मारी टक्कर, हाईवे पर पलटी गाड़ी से रिसने लगा तेल
सैदपुर : महाकुंभ जा रहे नेपाली तीर्थयात्रियों संग पुनः हादसा, औड़िहार तिराहे पर चालक को झपकी आने से खड़ी ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो >>