सैदपुर : मकान की रंगाई-पुताई कर रहा मजदूर ईंट टूटने से गिरा नीचे, गंभीर हाल में रेफर



सैदपुर। थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक मकान की रंगाई पुताई का काम कर रहा मजदूर सीढ़ी के नीचे लगी ईंट टूटने के चलते गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। बौरवां निवासी 32 वर्षीय गौरव प्रजापति पुत्र अमलधारी दौलतपुर में एक मकान की रंगाई पुताई करने गया था। वहां काम के दौरान गिरकर वो बुरी तरह से घायल हो गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज