सैदपुर : गलत लेन में आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पार्सल से भरे डाक वाहन को मारी टक्कर, हाईवे पर पलटी गाड़ी से रिसने लगा तेल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भोलेनगर में गलत लेन से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक डाक पार्सल वाहन को टक्कर मार दी। जिससे डाक पार्सल वाहन बीच सड़क पर पलट गया और उसका डीजल रिसकर बाहर गिरने लगा। इधर घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। वहीं पार्सल वाहन का चालक घायल हो गया। आसपास के जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर गाड़ी को सीधा कराया और घायल को सीएचसी भेजा। सैदपुर के रईसपुर निवासी 35 वर्षीय दिवाकर यादव पुत्र बजरंगी यादव डाक पार्सल वाहन चलाता है। वो बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे पार्सल वाहन में पार्सल के सामान लेकर पहुंचाने के लिए गाजीपुर से वाराणसी जा रहा था। अभी वो भोलेनगर में पहुंचा था कि गलत लेन में आ रही अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी सड़क पर पलट गई। उसके रिस रहे डीजल को देखकर अगलगी की घटना से बचाव के लिए पुलिस ने उसे ग्रामीणों की मदद से तत्काल सीधा कराया। इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : कस्बे में जर्जर हो चुकी जल निगम की पाईप से लगातार बह रहा पानी, हर तरफ कीचड़ का अंबार, लोगों ने दी चेतावनी
सैदपुर : मकान की रंगाई-पुताई कर रहा मजदूर ईंट टूटने से गिरा नीचे, गंभीर हाल में रेफर >>