सैदपुर : महाकुंभ जा रहे नेपाली तीर्थयात्रियों संग पुनः हादसा, औड़िहार तिराहे पर चालक को झपकी आने से खड़ी ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो



सैदपुर। महाकुंभ में जाने के लिए सड़कों पर भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके चलते आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों सैदपुर क्षेत्र में ही नेपाल के तीर्थयात्रियों के घायल होने के बाद बुधवार की भोर में फिर से नेपाल से महाकुंभ में नहाने जा रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी औड़िहार तिराहे पर एक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई। घटना में गाड़ी में मौजूद एक तीर्थयात्री घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। नेपाल के मोहली जिले के मोहतारी थानाक्षेत्र के सिमर दबाई निवासी 25 वर्षीय दीपू चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी व कई अन्य श्रद्धालुओं ने बिहार से स्कॉर्पियो बुक की थी और वो उसी से महाकुंभ जा रहे थे। इस बीच संभवतः स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई, जिसके चलते औड़िहार तिराहे पर उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे उसमें सवार दीपू घायल हो गया। वहीं अन्य को सिर्फ खरोचें आईं। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने घायल को अस्पताल भेजा, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।