शादियाबाद : कस्बे में जर्जर हो चुकी जल निगम की पाईप से लगातार बह रहा पानी, हर तरफ कीचड़ का अंबार, लोगों ने दी चेतावनी



शादियाबाद। क्षेत्र में जल निगम की पाईप से लगातार सड़क पर बह रहे पानी की समस्या से आमजन आजिज आ गए हैं। इस समस्या को लेकर महीनों से आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है। कस्बे के मुख्य सड़क स्थित थाना चौराहे पर काफी दिनों से जल निगम की पाईप जर्जर होकर लीक हो रही है। उसमें से निकला पानी पूरे सड़क पर फैला हुआ है और कीचड़ ही कीचड़ बन गया है। जिसके चलते उस रास्ते से राहगीरों का गुजरना परेशानी का सबब बन गया है। इसके चलते आमजन सहित दुकानदारों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ के चलते लोगों का उधर से आना-जाना दुश्वार हो गया है। कीचड़ से पैदा हुई फिसलन से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इस बाबत मोनू अहमद, आफताब सिद्दीकी, रामविलास, अनिल सिंह, बबलू चौहान, संतोष कश्यप, उमेर सिद्दीकी, मोनू सोनकर, मोनी अहमद आदि ने मांग किया कि इस समस्या का अगर जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू अहमद ने कहा कि निदान न होने पर व्यापारी धरने पर बैठेंगे।