भीमापार : मंगारी में टीन शेड के गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रूपए कीमत के सामान चोरी





भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के मंगारी स्थित नहर पुलिया के पास एक टीन शेड से बनी अंडे की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। गांव निवासी देवीलाल ने नहर पुलिया के पास एक टीनशेड की गुमटी बनवाई थी और उसी में अंडा, टॉफी, बिस्कुट आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। इस बीच बीती रात दुकान बंद कर वो कुछ ही दूर पर अपने पंपिंग सेट पर जाकर सो गए। इस बीच रात में चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर अंदर से 400 रूपए नकदी, इलेक्ट्रानिक तराजू, दो पत्ता अंडा आदि सामान चोरी कर चंपत हो गए। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : बरहपार भोजूराय में सरसो के खेत में पूरी तरह से जली मिली लावारिस बाइक, किसी बड़ी घटना में प्रयुक्त होने की आशंका
शादियाबाद : कस्बे में जर्जर हो चुकी जल निगम की पाईप से लगातार बह रहा पानी, हर तरफ कीचड़ का अंबार, लोगों ने दी चेतावनी >>