भीमापार : बरहपार भोजूराय में सरसो के खेत में पूरी तरह से जली मिली लावारिस बाइक, किसी बड़ी घटना में प्रयुक्त होने की आशंका



भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के बरहपार भोजूराय में नाथूपुर मार्ग पर सोमवार को गांव से 150 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे सरसों के खेत में एक संदिग्ध हाल में जली हुई लावारिस बाइक मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बरहपार भोजूराय गांव के उत्तर दिशा में कुछ दूरी पर नाथूपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह शौच के लिए ग्रामीण गये तो वहां खेत में पूरी तरह से एक जली हुई बाइक दिखी। बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। जली हालत में दो पहिया लावारिस हाल में देखकर लोगों में सिहरन सी पैदा हो गई। जिसके बाद उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन वाहन का कोई भी मालिक नहीं पहुंचा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जली बाइक को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बहरहाल, इस तरह से जली हुई संदिग्ध हाल में बाइक खेत में मिलने पर लोग इसे किसी बड़ी घटना से जोड़ रहे हैं। अनुमान है कि संभवतः किसी अपराध में इस बाइक को प्रयुक्त किया गया होगा और फिर उसे जला दिया गया होगा। इस बाबत मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि जली बाइक के बाबत सूचना मिली है। कहा कि इंजन या चेसिस नंबर से बाइक के मालिक का पता लगाया जाएगा। वैसे बाइक का पूरी तरह से जलना और उसका लावारिस होना, ये कुछ समझ में नहीं आ रहा है।