नंदगंज के पश्चिम क्रासिंग पर पटरियों की ओवरहॉलिंग के चलते पूरे दिन बाधित रहा वाहनों का आवागमन, बस की सवारियों का हुआ बुरा हाल





गाजीपुर। नंदगंज के पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर रेलवे द्वारा सोमवार को सुबह से ही पटरियों की ओवरहॉलिंग का कार्य किया गया। जिसके चलते उक्त क्रॉसिंग से गुजर रहे सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इससे वहां से गुजरने वाले बाइकों सहित सभी तरह के वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी वाहन चालकों को वहां से घूमकर शादियाबाद मोड़ से हाईवे के रास्ते जाना पड़ रहा था। वहीं वाराणसी या गाजीपुर से आने वाले लोगों को निजी व रोडवेज बस कई किमी दूर बाईपास पर ही उतार दे रहे थे और विवश होकर यात्रियों को वहां से पैदल ही आना पड़ रहा था। शाम तक कार्य चला, जिससे वाहनों का आवागमन बंद रहा। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : क्षेत्र में कई विकास कार्यों का एमएलसी ने किया शिलान्यास व लोकार्पण, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील
भीमापार : बरहपार भोजूराय में सरसो के खेत में पूरी तरह से जली मिली लावारिस बाइक, किसी बड़ी घटना में प्रयुक्त होने की आशंका >>