सैदपुर : ओटीएस का दूसरा चरण खत्म व तीसरा शुरू, दूसरे चरण में 17 हजार बकाएदारों ने जमा किए साढ़े 9 करोड़ रूपए





सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसके तहत 17 हजार उपभोक्ताओं से 9.60 करोड़ का बकाया वसूला गया। बता दें कि ओटीएस के दूसरे चरण में सैदपुर डिविजन में सिर्फ 16 प्रतिशत बकायेदारों ने ही इस योजना के तहत अपना बकाया जमा करने में रूचि दिखाई है। इस बाबत एक्सईएन बृजेश कुमार ने बताया कि शनिवार से तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। बताया कि इस चरण में अपना बकाया जमा करने पर मिलने वाली छूट की राशि कम हो जाएगी। बहरहाल, तीसरे चरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कर्मी गांव-गांव जाकर जागरूक करने में जुट गए हैं। एक्सईएन ने कहा कि ओटीएस योजना खत्म होने के बाद बकायेदारों पर सख्ती की जाएगी। बताया कि सैदपुर डिविजन में करीब एक लाख बकायेदार उपभोक्ता हैं। जिनके यहां करोड़ों रूपए का बकाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शिक्षकों की बैठक, अनुशासनहीनता व दुर्व्यवहार के आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग
सैदपुर : बसंत पंचमी पर पंडालों में विराजीं ज्ञान की देवी, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रईसपुर में व्यवसायी विकास बरनवाल ने खोले वाग्देवी के पट >>