सैदपुर : बसंत पंचमी पर पंडालों में विराजीं ज्ञान की देवी, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रईसपुर में व्यवसायी विकास बरनवाल ने खोले वाग्देवी के पट
सैदपुर। बसंत पंचमी पर्व के मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल बनाकर प्रतिमाओं की स्थापना की गई। नगर में जहां कई जगह पर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहीं गांवों में भी दर्जनों स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के रईसपुर गांव में उत्साही युवाओं ने हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा के रूप में प्रतिमा स्थापित की। बतौर मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख व्यवसायी विकास बरनवाल पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा के पट खोले। इसके बाद पूजन अर्चन किया और मंदिर में भी पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर मुन्ना यादव, पंकज यादव, मनीष यादव, अंगद यादव आदि रहे।