गाजीपुर : जिले भर में आए कुल 257 प्रार्थनापत्रों में 32 का हुआ निस्तारण, जमानियां में डीएम-एसपी ने 46 में 5 मामले किए निस्तारित
गाजीपुर। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे जिले के सभी तहसीलों में कुल 257 प्रार्थनापत्र आए और मौके पर कुल 32 का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जमानियां में किया गया। जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने कुल 46 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए डीएम ने टीमें गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं जखनियां में उपजिलाधिकारी के सामने आए 62 में से 4 का, सेवराई में उपजिलाधिकारी के सामने 31 में से 4 का, सदर में उपजिलाधिकारी ने 20 में से 4 का, मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी ने 28 में से 8 का, कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी ने 45 में से 4 का व सैदपुर में तहसीलदार देवेंद्र यादव ने 25 में से 3 का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान जमानियां में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश कुमार आदि रहे।