सिधौना : बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर में सवा करोड़ शिवलिंग के महारुद्राभिषेक के लिए बसंत पंचमी पर होगी बैठक





सिधौना। आगामी बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम पर दोपहर 3 बजे रुद्राभिषेक संकल्प बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए मानस कथावाचक व हिंगलाज सेना की प्रमुख लक्ष्मीमणि शास्त्री ने बताया कि बैठक में आगामी 23 से 25 फरवरी तक होने वाले महारुद्राभिषेक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। बताया कि इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी इंतजामों को पूर्ण किया जा रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं को सिर्फ अपने निर्धारित पार्थिव शिवलिंग का यजमान बनकर शामिल होना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : कुसुम्हीं कलां में 24 घंटे में यूपी का सबसे बड़ा हादसा, महाकुंभ से कल्पवास कर जा रहे 8 तीर्थयात्रियों की मौत, 13 घायल, 100 मीटर तक बिछी लाश
नंदगंज : कुसुम्हीं कलां में हुए बड़े हादसे में मृतकों की संख्या में पहुंची 9, एक और महिला ने तोड़ा दम, सीएम योगी ने दिया निर्देश >>