शाबाश! सैदपुर के खिलाड़ियों ने मार लिया मैदान



सैदपुर, गाजीपुर। गत 23 से 27 अगस्त तक फैजाबाद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक समेत कुल 13 पदक जीतकर जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।



इसके पूर्व जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर वाराणसी मंडल की टीम में अपना स्थान पक्का किया और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी वही प्रदर्शन दोहरा कर 13 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में श्री बेनी सिंह इण्टर कॉलेज, लच्छीपुर के राजजमाल मौर्या, शालू कुमारी बिंद, अरबाज खान, शिवम श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इसी विद्यालय की श्वेता कुमारी ने रजत तो ऋषि राय और बचाऊ यादव ने कांस्य पदक जीता। श्री लालमुनि सिंह इण्टर कॉलेज, करमपुर के प्रकाश मिश्रा ने स्वर्ण, मु० साहिल ने रजत व हर्ष सिंह ने कांस्य पदक जीता । श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज जमनियां के राजन कुमार ने रजत, दूधनाथ इण्टर कॉलेज भीमापार के अनिल यादव ने स्वर्ण पदक और ए.के नेशनल इण्टर कॉलेज, औड़िहार के विशाल कुमार ने कांस्य पदक जीता। ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले से स्वर्ण पदक विजेता सभी 6 खिलाड़ियों का चयन स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजिय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है। टीम के सदस्य शुभम मिश्रा और विजय कमला साहनी ने बताया कि फैजाबाद में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कई अपरिपक्व रेफरियों के गलतियों के कारण कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अपना मैच गंवाना पड़ा वरना रिजल्ट इस से भी बेहतर होता। जल्द ही इस संबंध में सयुंक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी और सचिवालय लखनऊ को पत्रक प्रेषित कर शिकायत की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 20 घंटों की आपूर्ति की घोषणा लेकिन 16 घंटों तक बाधित रह रही बिजली?
चौकी इंचार्ज की सक्रियता से उचक्का धराया >>