20 घंटों की आपूर्ति की घोषणा लेकिन 16 घंटों तक बाधित रह रही बिजली?



नंदगंज, गाजीपुर। नंदगंज में बिजली रविवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को अपराह्न 2 बजे तक लगातार बाधित रही। विद्युतकर्मी सैदपुर (जौहरगंज) से नंदगंज के बीच मेन लाइन का फाल्ट पियरी में 16 घंटे बाद ढ़ूढ़ पायें।



बिजली के अभाव में जलनिगम, इन्वर्टर व सबमर्सिबल पंप के जबाब दे देने से पेयजल की जबरदस्त किल्लत उत्पन्न हो गई थी। जे.ई. और एस.एस.ओ ने लाइन खराब होते ही अपनी-अपनी मोबाइल का स्विच बन्द कर दिया था, जिससे सही स्थिति का पता भी नहीं चल रहा था। क्षेत्र में बिजली 16 घंटे से अधिक समय से गुल थी गर्मी से व्याकुल ग्रामीणों में हाहाकार मचा था। रविवार की रातभर गांव के लोग बिजली के लिए टकटकी लगाए बैठे रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। सोमवार को अपराह्न 2 बजे तक मेन सप्लाई के बीच कहां फाल्ट है, बिजली विभाग के लोग भी नहीं ढूंढ पाए थे। भले ही बिजली विभाग रजिस्टर पर रोस्टर के मुताबिक बिजली देने की बात कह रहा है, लेकिन हकीकत में ग्रामीण क्षेत्र को छः से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। रविवार को सायं से ही नंदगंज व आसपास की बिजली गुल हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 हजार वोल्टेज के तार में पियरी के समीप फॉल्ट था जिसे दोपहर 2 बजे दुरुस्त कर लिया गया। बिजली व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं व ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! मनबढ़ों की ये जुर्रत???
शाबाश! सैदपुर के खिलाड़ियों ने मार लिया मैदान >>