भीमापार : 33केवी ब्रेकर मरम्मत कार्य के लिए दो उपकेंद्रों से संबंधित सैकड़ों गांवों में ठप रहेगी बिजली





भीमापार। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र भीमापार और विद्युत उपकेंद्र मिर्जापुर से संबंधित फीडरों में अब शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। जानकारी देते हुए अवर अभियंता इंदल राम ने बताया कि बेहतर व सुचारू विद्युत व्यवस्था के जर्जर हो चुके 33 केवीए के ब्रेकर को बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दोनों उपकेंद्रों से संबंधित क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बताया कि ये कार्य मंगलवार को होना था, जिसके लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया था, लेकिन ऐन मौके पर अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम रद कर दिया गया। इसी वजह से अब इसे शुक्रवार को किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा - ‘अपने कौन से पाप धोने के लिए गंगा नहाने गए थे अखिलेश’
देवकली : स्व. पारसनाथ सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने काटा फीता, मेजबान ने जीता उद्घाटन मैच >>