देवकली : स्व. पारसनाथ सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने काटा फीता, मेजबान ने जीता उद्घाटन मैच





देवकली। क्षेत्र के सियावां स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में स्व. पारसनाथ सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सैदपुर के ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव, सुनील सिंह व विशिष्ट अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता देवराज सिंह ठाकुर ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच क्रिकेट क्लब आजमगढ़ व क्रिकेट क्लब धुवार्जुन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धुवार्जुन की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों मे 89 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम महज 65 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके साथ ही मेजबान टीम ने मैच को जीत लिया। महज 9 रन देकर 4 विकेट लेने वाले धुवार्जुन के गेंदबाज मुन्ना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर दिलीप सिंह, श्रीकांत सिंह, रमाकांत सिंह, सुमंत यादव, गिरीश सिंह, पंकज राय, दीपक यादव, अजीत दूबे, सचिन सिंह, संजय सिंह, हरिश्चंद्र यादव, जफर इकबाल, विजय, दीपक, राहूल, करनराज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : 33केवी ब्रेकर मरम्मत कार्य के लिए दो उपकेंद्रों से संबंधित सैकड़ों गांवों में ठप रहेगी बिजली
शादियों का बवाल बनता जा रहा डीजे, नंदगंज बाजार में नशे में धुत बरातियों व घरातियों के बीच जमकर हुई मारपीट, फिर सादगी से हुई शादी >>