सैदपुर : ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा - ‘अपने कौन से पाप धोने के लिए गंगा नहाने गए थे अखिलेश’





सैदपुर। अपने बयानों से आए दिन चर्चा में रहने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बाद अब उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है। सैदपुर में बुधवार की शाम कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे अरविंद राजभर ने कहा कि जो भी कार्य परंपरागत तरीके से चल रहे हैं, उस पर अखिलेश यादव को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वो सैदपुर के पक्का घाट पर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए थे। जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने ये बात कहीं। कहा कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि जितने पापी हैं, वह सब कुंभ में जाकर स्नान कर रहे हैं। इसके दूसरे दिन मैंने देखा कि अखिलेश यादव का ट्विटर पर गंगा में नहाते हुए एक पोस्ट पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में नहा कर मैंने अपने सारे पाप धो लिए, तो मैं जानना चाहता था कि वो कौन से पाप थे जो अखिलेश यादव के माथे पर थे, जिन्हें उन्होंने गंगा में डुबकी लगाकर धो लिए। कहा कि कुंभ का आयोजन अखिलेश की सरकार में भी हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य कितना बड़ा है कि उनकी सरकार में उन्हें कोई दूसरा मंत्री नहीं मिला और उन्होंने आजम खान को इसका प्रभारी बना दिया। खुलकर मुस्लिम मंत्री शब्द का उपयोग किए बिना अरविंद राजभर ने कहा कि एक तरफ कुंभ में सभी सनातनी वहां जुटकर डुबकी लगाकर आस्था का प्रतीक बन रहे हैं तो उस मेले में अखिलेश यादव ने आजम खान को मेले का प्रभारी बना दिया। शायद ये उनका मानसिक विद्वेष रहा होगा। कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य आयोजन परंपरागत और सिस्टमैटिक तरीके से हो रहा है। इसमें अखिलेश को साथ देना चाहिए। कहा कि 14 फरवरी तक कई देशों के लोग वहां आने का निर्णय लिए हैं। आज तो वहां पूरी कैबिनेट बैठक भी हो रही है। कहा कि वहां 14 बिंदुओं पर निर्णय लिए जाएंगे जो जनता के हित में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दिव्यांगों में कंबल वितरण व उनके सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया वितरण