सादात : बाइक को नहीं दिया पास तो बदमाशों ने मौधियां में दुकान में घुसकर सब्जी विक्रेता व उसके बच्चों को पीटा, बर्बाद की हजारों की सब्जियां


सादात। थानाक्षेत्र के मौधियां बाजार में गाड़ी को पास न मिलने पर मनबढ़ों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने सरेराह न सिर्फ अधेड़ उम्र के सब्जी विक्रेता को उसके बेटे के सामने मारपीट कर घायल कर दिया, बल्कि पिता को बचाने आए बेटे की भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी दुकान पर बेचने के लिए रखी गई हरी सब्जियों को गिराकर खराब कर दिया और धमकी देते हुए चले गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन आए दिन थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मनबढ़ों द्वारा व्यवसायियों को मारपीट देना और पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न किए जाने से व्यवसायियों में भय का माहौल है। पहाड़पुर खुर्द निवासी रामनारायण गुप्ता पुत्र स्व. जीयुत गुप्ता की मौधियां बाजार में सब्जी की दुकान है। जहां सब्जियां बेचकर वो परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिसमें उनका बेटा भी सहयोग देता है। रामनारायण ने सब्जियां लाने-ले जाने के लिए एक मैजिक वाहन रखा है। थाने में तहरीर देकर उन्होंने बताया कि वो उसी गाड़ी से अपने घर से अपने दुकान पर जा रहे थे। तभी लालमनि अस्पताल के पास बाइक से पहाड़पुर निवासी मनबढ़ किस्म का मनीष यादव पुत्र रघुनाथ यादव व मौधियां का बृजेश राजभर पुत्र रामनरेश राजभर गुजर रहे थे, जिन्हों वहां पास नहीं मिल सका। तहरीर में रामनारायण ने बताया कि इसके बाद जब वो मौधियां में अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां मनीष व बृजेश अपने साथ 4-5 की संख्या में और मनबढ़ों को लाठी डंडे के साथ लेकर दुकान में घुस आया और फिर गालियां देते हुए मारने पीटने लगा। ये देखकर वहां मौजूद मेरे बच्चे बचाने आए आए तो उन्हें भी मारपीट दिया और दुकान में रखी सब्जियों को गिराकर खराब कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने रविवार की देरशाम 8 बजे कहा कि उन्हें बदमाशों से डर है कि वो फिर से उन पर हमला करके जानमाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उधर घटना के दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया तो मौके पर पहुंचे सादात थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित सब्जी विक्रेता और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मनबढ़ युवकों की धर पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।