सैदपुर : तहसील में 303 पात्र बने अपनी जमीनों के मालिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व भाजपा नेता ने पात्रों में बांटी घरौनी
सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप सैदपुर तहसील सभागार में घरौनी स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह का शनिवार की दोपहर 2 बजे भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में सर्वाधिक सैदपुर तहसील क्षेत्र में पात्रों में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भानुप्रताप सिंह व जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सभी में वितरण किया। सैदपुर तहसील क्षेत्र के कुल 51 ग्रामसभाओं के कुल 4 हजार 560 पात्रों में वितरण किया गया। वहीं तहसील सभागार में 7 ग्रामसभाओं के कुल 303 पात्रों में वितरण किया गया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा जब तक भारत का गांव समृद्धशाली नहीं होगा, तब तक भारत मजबूत नहीं होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में घरौनी स्वामित्व कार्ड वितरण सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। कहा कि इससे पात्र लोगों को जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा घरौनी स्वामित्व वितरण योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि जिले के सभी तहसीलों में सैदपुर में सबसे अधिक पात्रों में घरौनी स्वामित्व का वितरण किया गया है। ये आंकड़ा पूरे प्रदेश में भी सर्वाधिक हो सकता है। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके बाद सभी में घरौनी कार्ड वितरण करके उन सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार को बेहद आकर्षक ढंग से फूल मालाओं से सजाया गया था। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव, चेयरमैन सुशीला सोनकर, संतोष चौहान, अचल सिंह आदि रहे।