देवकली : ब्लॉक में पात्रों में वितरित किया गया घरौनी स्वामित्व कार्ड, योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
देवकली। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि जब तक गांव समृद्धशाली नहीं होगा, तब तक राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। कहा कि घरौनी स्वामित्व कार्ड वितरण एक क्रांतिकारी कदम है। लोगों को जहां एक तरफ मालिकाना हक मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ इस पर लोन भी मिल सकता है। नायब तहसीलदार विश्राम यादव ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा घरौनी वितरण पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा आरम्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुनाया। इसके बाद घरौनी वितरित कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम, जिपं सदस्य अभय प्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार मौर्य, तेरसू यादव, मनोज चौबे, सूर्यदेव राय, गुरुप्रसाद गुप्ता, राजेश जायसवाल, रविन्द्र कुमार सिंह, कमली देवी, कृपाशंकर कुशवाहा, नौशाद आलम, हरिहर पाण्डेय, दरोगा सोनकर आदि रहे। अध्यक्षता बीडीओ जमालुद्दीन अली व संचालन आशुतोष सिंह ने किया।