गाजीपुर : जिला मुख्यालय पर पंचायती राज मंत्री ने पात्रों में किया घरौनियों का वितरण, कहा - प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है ये कार्यक्रम





गाजीपुर। स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम सभागार में किया गया। जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण आमजन सहित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, घरौनी के लाभार्थियों आदि द्वरा देखा एवं सुना गया। योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण किया गया। इसके अलावा इस योजना के कुछ लाभार्थियों के साथ उन्होंने सीधा संवाद भी किया। दिल्ली से प्रधानमंत्री व प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी भाषण का जनपद स्तर, तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सीधा व सजीव प्रसारण किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ऑडिटोरियम सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया। उनके साथ ही सभी तहसील व विकास खंडों में भी प्रॉपर्टी कार्ड वितरण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर के सभी तहसीलों, ब्लॉकों में कुल 25 हजार लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। जिला मुख्यालय पर पंचायती राज मंत्री ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। कहा कि यह योजना गरीब, कमजोर व असहाय लोगों के हित के लिए है। इस योजना के माध्यम से लोगों का प्रॉपर्टी कार्ड बन जाने से जमीनी विवाद हल होने के साथ ही साथ बैंक से ऋण लेने में भी सुविधा मिलेगी, तथा अनावश्यक कोर्ट कचहरी के भाग दौड़ से भी लोगों को निजात मिलेगी। अंत में मंत्री ने स्वच्छता व नशामुक्ति के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस दूरदर्शी सोच वाली स्वामित्व योजना का शुभारम्भ अप्रैल 2020 में किया गया था। इस योजना में ग्रामीण अंचल के जो लोग आबादी में आवासित होते हैं, उनको अपने सम्पत्ति का अधिकार मिल सके, इस दिशा में ये एक क्रान्तिकारी कदम है। हमारे गांववासियों को आत्मनिर्भर बनाने, उनको सम्पत्ति का अधिकार दिलाने तथा सम्पत्ति को सुरक्षित करने के लिए यह योजना चलाई गयी है। कहा कि खेत की खतौनी के जैसे ही आबादी में निवासित लोगों के घरो का मालिकाना हक दिलाने के लिए घरौनी का वितरण किया गया है। बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त हो जाने से उन्हें जमीनी विवाद में उलझना नहीं पड़ेगा। इस योजना के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति की सटीक जानकारी के साथ स्वामित्व कार्ड तैयार किए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की विवाद की स्थिति नहीं रहेगी। इसके बाद परिसर में सभी ने एक पौधा मां के नाम रोपते हुए सभी से अपील की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, जखनियां विधायक बेदीराम, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, एसडीएम प्रखर उत्तम, डिप्टी कलेक्टर व कार्यक्रम प्रभारी ज्योति चौरसिया, डीपीआरओ अंशुल मौर्य, प्रीति गुप्ता, सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर, दयाशंकर पाण्डेय, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। आभार मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसील में 303 पात्र बने अपनी जमीनों के मालिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व भाजपा नेता ने पात्रों में बांटी घरौनी
सैदपुर : सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में धूमधाम से मना आरएसएस का चौथा प्रमुख पर्व, खिचड़ी सहभोज में जुटे 150 स्वयंसेवक >>