सैदपुर : भीषण सर्दियों में अलाव की व्यवस्था देखने निकले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औड़िहार में ठंड में सो रहे गरीबों को ओढ़ाया कंबल
सैदपुर। 4 दिनों के अंतर के बाद एक बार फिर से क्षेत्र में भीषण व गलन भरी ठंड ने दस्तक दी है। दो दिनों से पूरे क्षेत्र में भीषण सर्दियां पड़ रही हैं। जिसके चलते आमजन को सर्दियों से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक कवायद सफल है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए सर्दियों की रात में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय के साथ क्षेत्र में अलाव जलाए जाने वाले स्थानों का जायजा लिया। साथ ही औड़िहार जंक्शन व सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन परिसर में सर्दियों में बिना कंबल के सो रहे गरीबों में कंबल का वितरण करके उन्हें ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया। बुधवार की रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निकले और सबसे पहले सैदपुर नगर व औड़िहार के सभी अलाव स्थलों का जायजा लिया कि वहां अलाव जल रहे हैं या नहीं। इसके बाद रैन बसेरे का निरीक्षण किया। वहां से वो औड़िहार जंक्शन पहुंचे। वहां सर्दियों में ठिठरकर सो रहे गरीबों व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। इसके बाद क्षेत्र के सड़कों, पटरियों आदि किनारे किसी तरह जीवन बिता रहे लोगों में कंबल का वितरण किया और उन्हें वहां से उठवाकर उनके लिए बनाए गए रैन बसेरे में सुरक्षित ढंग से भिजवाया। कहा कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसके लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं और असहायों में कंबल भी वितरित किए जा रहे हैं। कुछ अन्य स्थानों पर जरूरत देखकर वहां अलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है।