गाजीपुर : 4 दिनों के बाद अचानक बढ़ गई गलन, जिले में 1 से 8 तक के बच्चों की 18 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां
गाजीपुर। जिले में 4 दिनों तक मौसम में गर्मी के बाद अचानक आज तेज गलन बढ़ने के चलते जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले में परिषदीय बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दिया है। उनके आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जिले में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए सभी स्कूलों में शीतलहर की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाते हुए कहा कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा। पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस अवधि में शिक्षण कार्य नहीं होगा लेकिन सभी शिक्षक, अनुदेशक, अनुचर आदि समय से स्कूल पर आएंगे और डीबीटी समेत अपने अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज