रेवतीपुर : कमाने के लिए हैदराबाद गए युवक की संदिग्ध हाल में मौत, इकलौता पुत्र व भाई खोने से परिजनों में हाहाकार





रेवतीपुर। थानाक्षेत्र डेढ़गांवा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हैदराबाद में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कमाने के लिए हैदराबाद गया था। इधर सूचना के बाद उसके पिता हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। गांव निवासी 20 वर्षीय निरंजन राजभर पुत्र पतिराम राजभर अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पिता गांव में ही चाय व समोसे की छोटी सी दुकान करके किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिजनों की माली हालत ठीक न होने से उसने 8वीं तक पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ दिया और पिता के दुकान में सहयोग करने लगा। इस बीच 6 माह पूर्व वो पारिवारिक जिम्मेदारी उठाने के लिए अपने दोस्तों के साथ नौकरी करने हैदराबाद चला गया। इस बीच आज वहां से सूचना आई कि उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इकलौता पुत्र व इकलौता भाई खोने से मां बसंती व पिता सहित छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। इसके बाद पिता शव लेने के लिए रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भीषण ठंड व गलन के बावजूद क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में नहीं जले हैं अलाव, लोगों का ठंड से बुरा हाल
जखनियां : भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस, दिया गया सम्मान >>