खानपुर : प्रधान पति का पैर छूकर गले पर ताबड़तोड़ चाकू चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल





खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा में मकर संक्रांति के मौके पर कुश्ती व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराने वाले प्रधान प्रतिनिधि के गले पर चाकुओं से हमला कर उन्हें लहूलुहान करके हत्या का प्रयास करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने अपना नाम विकास चौहान निवासी सरसई बताया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बता दें कि मंगलवार को ग्राम प्रधान के पति अनिल खरवार गांव में वार्षिक कुश्ती, रेस आदि प्रतियोगिता करा रहे थे। उसी समय विकास वहां पहुंचा और उसने झुककर पहले अनिल का पैर छुआ। जैसे ही अनिल ने आशीर्वाद देने के लिए हाथ उठाया, विकास ने जेब से चाकू निकालकर अनिल के गले व गाल पर ताबड़तोड़ वार दिया। जिससे अनिल लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इधर घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के बाद हालत खतरे से बाहर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : सुबह साढ़े 11 बजे भी स्कूल में लटक रहा था ताला, तस्वीर वायरल, बीएसए ने लिया संज्ञान
जखनियां : जखनियां बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों व सरकारी दफ्तरों में लगे कुल 550 कैमरे, कोतवाल ने की जांच >>